Kasganj news दिवंगत पत्रकार परिवार के भरण पोषण हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन

Nov 10, 2025 - 19:08
 0  12
Kasganj news दिवंगत पत्रकार  परिवार के भरण पोषण हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ (रजि ) ने आर्थिक तंगी चलते दिवंगत पत्रकार के परिवार के भरण पोषण हेतु आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कासगंज को सौंपा ज्ञापन

कासगंज दिनांक 10 नवम्बर 2025 को राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ के बैनर तले राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील कुमार के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम जिलाधिकारी कासगंज के ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सहारा समय के जिला प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार सौरभ माहेश्वरी पुत्र स्व. संतोष कुमार माहेश्वरी निवासी मौहल्ला चित्रगुप्त कॉलोनी गंदा नाला पुलिया न. 2 जिला कासगंज, लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, आर्थिक तंगी के चलते 30 अक्टूबर 2025 को उपचार के दौरान उनका बरेली हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनकी धर्म पत्नी निरुपम राठी भी कई बर्षों से किडनी रोग से ग्रस्त हैं और उनका भी लम्बे समय से उपचार चल रहा है। निष्पक्ष पंत्रकारिता करनें वाले स्वर्गीय सौरभ माहेश्वरी ईमानदार पत्रकारों में एक थे, इसी बजह से उन्हें परिवार सहित गरीबी से जूझना पड़ा, अपना और अपनी पत्नी के इलाज और बच्चों की शिक्षा का एकमात्र साधन एक छोटी सी रेडीमेड कपड़े की दुकान थी, जो उनके निधन के बाद बंद हो चुकी l परिवार के आय का कोई श्रोत नहीं हैं, जिसकी बजह से उनकी पत्नी का उपचार और बच्चों की शिक्षा एवं परिवार का गुजारा होना असंभव सा हैं। इसलिये शोकाकुल परिवार को कम से कम बीस लाख रूपये की आर्थिक मदद की जावे ताकि उनकी पत्नी के बेहतर इलाज एवं बच्चों की शिक्षा में गरीबी व्यवधान न बन सके। सौपे गये ज्ञापन का जिलाधिकारी ने कहाँ कि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कीजिये मै यहाँ से आगे की कार्यवाही कर दूंगा ऐसा आश्वासन जिलाधिकारी कासगंज ने दिया एस मौक़े पर जनपद कासगंज व एटा के पत्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू चक्रवर्ती (संपादक मनसुख टाइम्स), सन्मति बाबू जैन, मनीष कुमार, कल्पेश कुमार, राहुल कुमार, सचिन उपाध्याय, सुबोध माहेश्वरी, संजय कुमार, रामेश्वर सिंह, संजीव दुबे, रवीश कुमार गौतम, कृष्ण प्रताप सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे l

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो