Etah News : दीपावली पर मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त प्रशासन, 900 किलो नकली घी जब्त
दीपावली पर मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त प्रशासन, 900 किलो नकली घी जब्त
एटा। दीपावली पर्व के मद्देनज़र जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती देखने को मिल रही है। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गौशाला रोड स्थित श्री बालाजी डेयरी पर छापा मारकर 900 किलो घी जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4.95 लाख रुपये बताई जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके से घी का नमूना जांच हेतु संकलित किया गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. चमन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जो भी दुकानदार मिलावट करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, दूषित खाद्य सामग्री मिलने पर उसे नष्ट भी कराया जाएगा। इस छापेमारी अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भारती और विमल कुमार सहित विभागीय टीम सक्रिय भूमिका में रही। जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन की मुस्तैदी साफ दिख रही है और आम जनता से भी अपील की जा रही है कि वे जागरूक रहें और मिलावटी खाद्य सामग्री की सूचना तत्काल विभाग को दें।* एटा। दीपावली पर्व के मद्देनज़र जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती देखने को मिल रही है। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गौशाला रोड स्थित श्री बालाजी डेयरी पर छापा मारकर 900 किलो घी जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4.95 लाख रुपये बताई जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके से घी का नमूना जांच हेतु संकलित किया गया है।
सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. चमन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जो भी दुकानदार मिलावट करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, दूषित खाद्य सामग्री मिलने पर उसे नष्ट भी कराया जाएगा। इस छापेमारी अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भारती और विमल कुमार सहित विभागीय टीम सक्रिय भूमिका में रही। जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन की मुस्तैदी साफ दिख रही है और आम जनता से भी अपील की जा रही है कि वे जागरूक रहें और मिलावटी खाद्य सामग्री की सूचना तत्काल विभाग को दें।





