Etah News : जिला सूचना कार्यालय एटा के ड्राइवर श्री देवराज सिंह का आकस्मिक निधन, शोक की लहर

Oct 13, 2025 - 08:53
 0  145
Etah News :  जिला सूचना कार्यालय एटा के ड्राइवर श्री देवराज सिंह का आकस्मिक निधन, शोक की लहर

जिला सूचना कार्यालय एटा के ड्राइवर श्री देवराज सिंह का आकस्मिक निधन, शोक की लहर

एटा। जिला सूचना कार्यालय एटा में तैनात वरिष्ठ ड्राइवर श्री **देवराज सिंह** जी के आकस्मिक निधन की दुखद सूचना से पूरे विभाग एवं उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका निधन एक **अत्यंत दुःखद एवं अपूरणीय क्षति** है। श्री देवराज सिंह एक कर्मठ, जिम्मेदार एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे लम्बे समय से जिला सूचना कार्यालय से जुड़े रहे और सदैव अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहे। उनके असामयिक निधन से विभाग ने एक समर्पित कर्मचारी और एक सच्चे सहयोगी को खो दिया है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।** **ॐ शांति! ?**

■ **सुराग ब्यूरो परिवार की ओर से श्रद्धांजलि** **सुराग ब्यूरो परिवार** भी इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित है। सुराग टीम की ओर से दिवंगत श्री देवराज सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। **ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति! ?**