विश्व विख्यात वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट जी की प्रस्तुति

Oct 12, 2025 - 08:57
 0  8
विश्व विख्यात वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट जी की प्रस्तुति
विश्व विख्यात वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट जी की प्रस्तुति

विश्व विख्यात वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट जी की प्रस्तुति

शिकोहाबाद: यंग स्कॉलर एकेडमी के सभागार में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट जी ने अपनी मोहन वीणा पर विविध प्रकार के रागों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां वाणी के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। पंडित विश्व मोहन भट्ट जी ने अपनी मोहन वीणा पर विभिन्न रागों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबला वादक श्री हिमांशु महंत जी ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजीव आहूजा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि पंडित विश्व मोहन भट्ट जी ने अपना बहुमूल्य समय देकर हमें भारतीय संस्कृति से अवगत कराया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती ईशा आहूजा ने भी कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमें अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति का भान होता है।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक वर्ग एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा मिश्रा ने किया।विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजीव आहूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए अविस्मरणीय रहेगा।शब्दम संस्था ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। स्पिक मैके चैप्टर फिरोजाबाद से सुश्री राजश्री एवं शिकोहाबाद से श्री मनोज कुलश्रेष्ठ ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया।