दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद की छात्रा स्नेहा शर्मा बनीं एक दिन की थाना प्रभारी

Oct 12, 2025 - 08:06
 0  22
दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद की छात्रा स्नेहा शर्मा बनीं एक दिन की थाना प्रभारी
दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद की छात्रा स्नेहा शर्मा बनीं एक दिन की थाना प्रभारी

दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद की छात्रा स्नेहा शर्मा बनीं एक दिन की थाना प्रभारी

 शिकोहाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति फेज-05 पहल के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए डी.पी.एस. शिकोहाबाद की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी स्नेहा शर्मा को एक दिन के लिए थाना सिरसागंज की थाना प्रभारी बनाया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

*थाना प्रभारी के रूप में स्नेहा शर्मा* थाना प्रभारी का दायित्व संभालते हुए स्नेहा शर्मा ने पुलिस की दैनिक कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प सेंटर, मालखाना, मेस एवं बैरकों का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने पर आई फरियादियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

 *पैदल गश्त और वाहन चेकिंग* स्नेहा पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल गश्त पर निकलीं। वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट चालकों को समझाया तथा सड़क पर खड़े ठेलों और अतिक्रमण को सही करवाया। उन्होंने आमजन से संवाद कर यातायात नियमों एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी फैलाई।

*स्नेहा शर्मा का बयान* थाना प्रभारी स्नेहा शर्मा ने कहा - “यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा है। मैं भविष्य में समाज की सेवा करना चाहती हूँ और महिलाओं के सम्मान व अधिकारों के लिए कार्य करूंगी। मिशन शक्ति जैसी पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें नेतृत्व करने की प्रेरणा मिलती है।”

*मिशन शक्ति फेज-05* उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति फेज-05 पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना है। इस पहल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।