Etah News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

Oct 10, 2025 - 21:39
 0  2
Etah News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

 एटा । जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सत्यम त्रिपाठी ने जनपद के सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। आवेदन केवल विभागीय पोर्टल [https://cmsvy.upsdc.gov.in](https://cmsvy.upsdc.gov.in) के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन अथवा किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुरुआत में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत प्रति जोड़ा ₹1,00,000 की सहायता राशि व्यय की जाएगी, जिसमें ₹60,000 की धनराशि कन्या के आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त ₹25,000 की वैवाहिक सामग्री एवं ₹15,000 कार्यक्रम आयोजन पर व्यय किए जाएंगे।

जनपद एटा में इस योजना के अंतर्गत कुल 417 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दिनांक **2 नवम्बर 2025** को जनपद स्तर पर किया जाएगा, जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति रहेगी। समाज कल्याण विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि लाभार्थी कन्याओं को **सक्रिय (ऑपरेशनल) बैंक खाता* ही आवेदन पत्र में अंकित करना अनिवार्य है। यदि खाता सीमित लेन-देन (transaction limit) वाला है, तो लाभार्थियों को चाहिए कि वे बैंक से संपर्क कर उस पर लगी सीमाएं हटवा लें, जिससे ₹60,000 की धनराशि निर्बाध रूप से खातों में भेजी जा सके। इच्छुक पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन आवेदन समय से करें। योजना से संबंधित जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय, 103 अरुणा नगर, एटा अथवा संबंधित विकास खंड कार्यालय/नगर पालिका/नगर पंचायत से संपर्क किया जा सकता है।