Etah News : नगर पालिका परिषद एटा की हुई बोर्ड बैठक, प्रमुख चौराहों पर लगेगा ट्रैफिक लाइट सिस्टम
नगर पालिका परिषद एटा की हुई बोर्ड बैठक, प्रमुख चौराहों पर लगेगा ट्रैफिक लाइट सिस्टम
1.99 करोड़ के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव की मिली मंजूरी लोगों की सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे
एटा। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगर पालिका के सभागार में चेयरमैन श्रीमती सुधा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समृद्धि के शताब्दी पर्व विकसित भारत- 2047 अभियान के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कई प्रस्तावों को ध्वनिमत से मंजूरी मिली। यही नहीं केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में जो बेहतर कमी लाई गई है, उसको लेकर शहर के सभी 25 वार्डों के सभासदों ने मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। दरअसल पालिका की बोर्ड बैठक इस बार खासी महत्वपूर्ण रही, नगरीय विकास से लेकर कई ऐसे प्रस्ताव भी शामिल हुए हैं, जिससे शहर की सुंदरता में और चार चांद लग जाएंगे।
पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत नगर के प्रमुख सड़क मार्गों का जहां सीसी निर्माण कार्य कराये जाने हेतु करीब दो करोड़ का प्रस्ताव सभासदों ने ध्वनिमत से मंजूर किया। वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संपूर्ण शहर के प्रमुख मार्गो और वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को भी मंजूरी मिली है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो, आवागमन में उत्पन्न होने वाली बाधाएं नागरिकों की दूर हो सके, इसको लेकर भी ट्रैफिक लाइट सिस्टम प्रमुख चौराहों पर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव भी नगर पालिका बोर्ड द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सांसद देवेश शाक्य ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा नगरीय विकास सहित पालिका की विभिन्न स्रोतों से आय में वृद्धि के साथ-साथ 429 प्रस्तावों को बोर्ड के सदस्यों ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रभारी अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट, कर निर्धारण अधिकारी जगजीवन राम, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव, प्रमोद कुमार यादव, लिपिक मनोज शर्मा, सोबरन सिंह यादव, अंकुर शर्मा, संजय कुमार, यशवीर सिंह, बाल कपूर, जे ई निर्माण महेश चंद्र के अलावा सभी 25 वार्डों के प्रमुख सभासदों में सांसद प्रतिनिधि जसवंत सिंह, सभासद कफिल अहमद, सुमन देवी, रूबी देवी, माधव यादव, महेंद्रपाल सिंह, शाइस्ता बेगम, हेमलता, आकाश चौहान, सुनील यादव, विकास यादव, सरोज, चंद्रप्रभा शर्मा, मनीष जैन, इंद्राज सिंह, शांतनु चौहान, राजेश कुमार, फरहान, अनुज जैन, कोमल शर्मा, विजेंद्र गुप्ता बब्बू, राजेश कुमार, हिमांशु शर्मा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, पत्रकार अखिलेश दीक्षित और सभासद प्रतिनिधि मोहित शर्मा भी मौजूद रहे।





