Etah News : खाद्य विभाग की छापेमारी, दूषित मिठाइयां जब्त व नष्ट
खाद्य विभाग की छापेमारी, दूषित मिठाइयां जब्त व नष्ट
*दीपावली के मद्देनज़र मिलावटखोरी पर कसा शिकंजा*
एटा। दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सघन अभियान चलाया। गुरुवार को उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान विभिन्न मिठाई की दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर खाद्य नमूने लिये गए और दूषित मिठाइयों को नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डॉ. चमन लाल ने बताया कि कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र., लखनऊ एवं जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर की गई।
बीटू गिरौरा, एटा से मिश्रित दूध, जबकि प्रेम सिंह कोसमा जलेसर स्थित मिठाई निर्माणशाला से छैना की रंगीन मिठाई, मिल्क केक और लगभग 40 किग्रा दूषित मिठाई बरामद कर मौके पर ही नष्ट करायी गई। आगरा चौराहा जलेसर स्थित रामवीर स्वीट्स पर भी छापेमारी के दौरान 20 किग्रा दूषित मिठाई नष्ट करायी गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अन्य कमियों को लेकर संबंधित दुकानदारों को सुधार नोटिस भी जारी किया गया। डॉ. चमन लाल ने बताया कि लिए गए नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, मिलावट की प्रकृति के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.के. त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार, रामवीर सिंह एवं पूनम भी शामिल रहे।





