Etah News : जिला पंचायत परिसर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का शुभारंभ

Oct 9, 2025 - 22:03
 0  29
Etah News : जिला पंचायत परिसर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का शुभारंभ

Etah News : जिला पंचायत परिसर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का शुभारंभ

 एटा। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने जिला पंचायत परिसर में यूपी ट्रेड शो के तहत स्वदेशी मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, वहीं दीक्षा ग्रुप द्वारा लोकगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रभारी मंत्री ने मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्वयं सहायता समूहों, महिला उद्यमियों व हस्तशिल्पियों से संवाद कर उनके उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़े, महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच मिले। उन्होंने कहा कि एटा में आयोजित यह ट्रेड शो आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक मजबूत कदम है।

 हाल ही में नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलता है। मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता व उपकरण वितरित किए। ओडीओपी योजना में 20 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 13 लाख और सीएम युवा उद्यमी योजना में 19 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र दिए गए। साथ ही सिलाई मशीन, पगमिल मशीनें और आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। स्वयं सहायता समूहों को 12.38 करोड़ रुपये का सीसीएल और 5.60 करोड़ रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया। मेले में विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें लगभग 70 स्टॉल लगे हैं। इन पर एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, कृषि, हस्तशिल्प आदि से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने मेहता पार्क में चल रही श्रीराम कथा में भी भाग लिया और आरती एवं व्यासगद्दी पूजन में सम्मिलित हुए।