Etah News : अखिल भारतीय छात्राणी महासभा के तत्वाधान में आयोजित हुआ विराट छात्राणी महासम्मेलन
अखिल भारतीय छात्राणी महासभा के तत्वाधान में आयोजित हुआ विराट छात्राणी महासम्मेलन
एटा। विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में शुक्रवार को रेलवे रोड स्थिति अतिथि निवास मे छात्राणी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ शस्त्र पूजन भी किया गया,कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉक्टर स्वाति सिंह शेखावत, बबली सिंह राजावत एबं नगर पालिका अध्यक्ष एटा सुधा गुप्ता व् एडवोकेट नीलिमा चौहान ने भगवान श्री राम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात बालकों द्वारा श्री गणेश वंदना एबं श्री राम स्तुति की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम मे आगे कार्यक्रम की आयोजिका बबली सिंह राजवात ने वताया कि ये कार्यक्रम हम सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं व् ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करने से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिलता है।
उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यक्रम हम विगत चार वर्षों से आयोजित कर रहे हैं ओर आगे भी करते रहेंगे, कार्यक्रम मे आयी हुई बालिकाओं ने महिषासुर वध की सुन्दर प्रस्तुति दी जिससे पंडाल भक्तिमय होकर माता के जयकारे लगाने लगा, आगे एक अन्य प्रस्तुति में श्री राम एबं रावण युद्ध का भी मंचन किया गया व् अन्य संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम के मध्य मे आयोजकों द्वारा कार्यक्रम आये हुए अथितियों का पटका पहनाकर व् प्रतीक चिन्ह से सम्मान भी किया गया, अंत मे महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से डांडिया की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में महिलाओं द्वारा सहभागिता की गई जिन प्रमुख रूप से अंजलि गहलोत, कल्पना गहलोत, मंजू राठौर, पूनम सिसोदिया, शशि सिंह सेंगर, रूबी राघव, उमा पुंडीर, रंजना गुप्ता, अलका राघव, पूनम सोलंकी, पल्लवी चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रंही।





