Etah News : 69वें जनपदीय युवा खेलकूद समारोह का भव्य शुभारम्भ, एसएसपी एटा ने किया उद्घाटन
69वें जनपदीय युवा खेलकूद समारोह का भव्य शुभारम्भ, एसएसपी एटा ने किया उद्घाटन
एटा – राजकीय इंटर कॉलेज एटा में आज 69वें जनपदीय युवा खेलकूद समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा फीता काटकर, ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन अवसर पर जिले भर से आए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव के शुभारम्भ पर एसएसपी श्री सिंह ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और खेलों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि **खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अब छोटे-छोटे गांवों से भी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, जो देश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर मिशन शक्ति अभियान के तहत विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। टीम द्वारा उपस्थित **महिलाओं, बालिकाओं एवं उनके परिजनों को विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई। इनमें महिला हेल्पलाइन 181*, चाइल्डलाइन **1098**, पुलिस आपात सेवा **112**, वूमेन पावर लाइन **1090**, स्वास्थ्य सेवा **102**, एम्बुलेंस **108**, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन **1076**, और **साइबर हेल्पलाइन 1930* प्रमुख थीं। इसके अतिरिक्त उपस्थितजनों को **गुड टच-बैड टच**, **घरेलू हिंसा**, **साइबर अपराध**, और **नशा मुक्ति** जैसे विषयों पर सार्थक संवाद के माध्यम से जागरूक किया गया। मिशन शक्ति टीम ने बताया कि यह पहल महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में *क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह**, **जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत**, **सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुभाष सिंह चाहर**, **डॉ. दिनेश वशिष्ठ (पूर्व जिलाध्यक्ष)**, **डॉ. सुधीर गुप्ता (जिलाध्यक्ष, प्रधानाचार्य परिषद)**, **डॉ. रामनिवास यादव (जिला मुख्य आयुक्त, स्काउट गाइड)**, **पर्यावरणविद डॉ. ज्ञानेंद्र रावत**, **एआरएम श्री संजीव कुमार**, एवं विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के कोने-कोने से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।





