पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के माल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
एटा। जनपद एटा के थाना सकीट पुलिस को चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम जुगेन्द्र पुत्र मुन्शीलाल एवं मोहित पुत्र छोटेलाल हैं, जो शास्त्रीनगर, थाना जैथरा क्षेत्र के निवासी हैं।
इन दोनों पर थाना सकीट में पंजीकृत मु0अ0सं0 168/25, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को चोरी गए माल के साथ पकड़ा है। बरामद माल में **70 पीतल के छोटे-बड़े घंटे एवं घंटियां** शामिल हैं, जो किसी धार्मिक स्थल अथवा मंदिर से चोरी की गई थीं। फिलहाल पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। थाना सकीट पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।





