Kasganj news स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Sep 26, 2025 - 21:07
 0  3
Kasganj news स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्वास्थ्य मेला में हुई 335 लोगों की जांच

 कासगंज अमांपुर मोदी सरकार द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को अमांपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। मेले का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल ने फीता काटकर किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ संदीप राजपूत ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि महिला जब स्वास्थ्य होगी तभी उसका परिवार सशक्त बनेगा। अमांपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य संबंधी नियमित जांच कराए। मेले में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवा उपलब्ध कराई गई। मेले में होम्योपैथिक, यूनानी और एलोपैथिक दवाओं के कैंप लगाए गए। जहां 335 मरीजों की जांच कर उन्हें मुक्त दवाएं दी गई। जिनमें मानसिक रोगी, दांत रोगी, नेत्र रोगी, बुखार से पीड़ित और गर्भवती महिलाएं शामिल थी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप राजपूत डॉ रोहतास यादव डॉ ग्यास खान, डॉ उमा राजपूत डॉ कर्मवीर डॉ मेधाशू, डां देवेन्द्र यादव, डॉ मोनिका, डॉ शेर सिंह, डाॅ गौरव तोमर, डाॅ संजय यादव, डाॅ विजय कुमार, डाॅ सोनिया, फार्मासिस्ट विश्वजीत, फार्मासिस्ट ग्रीश चन्द्र, एलडी जुगेन्द्र पाल सिंह, भाजपा नेता डॉ केत सिंह वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री भाजपा सोलंकी, मंडल अध्यक्ष चित्तर, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा दरवेश फौजी, डाॅ शिवांशु अग्रवाल, बिजेश यादव , शिखा यादव, सुमन, शालिनी कुमारी, डॉ राघवेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता सर्राफ, तिर्मल सिंह, भीमसेन कश्यप, संजय राजपूत, रोचक चौहान, सौरभ वर्मा, विवेक वर्मा, बच्चन लाल, गौरव कुमार, बहादुर आदि मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो