दोस्त की हत्या कर बक्से में छुपाने का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sep 23, 2025 - 21:06
 0  113
दोस्त की हत्या कर बक्से में छुपाने का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोस्त की हत्या कर बक्से में छुपाने का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटा । थाना मलावन क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो दिन के भीतर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे आपसी कहासुनी और मारपीट को कारण बताया गया है। थाना मलावन क्षेत्र निवासी हंसा देवी ने 20 सितंबर 2025 को अपने पति जुझार सिंह के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने विशाल पुत्र इंद्रपाल निवासी कस्बा मलावन के घर की तलाशी ली। घर में रखे एक बड़े बक्से में कपड़ों के नीचे जुझार सिंह का शव बरामद हुआ।

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ थाना मलावन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 23 सितंबर 2025 को मलावन पुलिस ने आरोपी विशाल उर्फ नरेंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चुन्नी (दुपट्टा) भी बरामद किया गया है। – मृतक जुझार सिंह और आरोपी विशाल एक ही मोहल्ले के निवासी और आपस में मित्र थे। – 20 सितंबर की शाम दोनों साथ में थे और बाद में विशाल के घर चले गए। – रात करीब 9 बजे भोजन को लेकर हुए विवाद में मृतक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया। – गुस्से में आकर आरोपी ने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। – शव को अपने कमरे में रखे बक्से में छिपा कर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।