बरसात के उपरांत गड्ढ़ा मुक्त सड़कों के लिए डीएम ने विभागों संग की बैठक
बरसात के उपरांत गड्ढ़ा मुक्त सड़कों के लिए डीएम ने विभागों संग की बैठक
अलीगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बरसात के बाद सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में निकाय, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), मंडी परिषद, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) एवं जिला पंचायत के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि नगरीय सीमा के भीतर आने वाली लोनिवि की सड़कों को नगर निगम को हैंडओवर करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि 01 अक्टूबर से पूर्व सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अवर अभियंतावार कार्ययोजना प्रस्तुत करें।
डीएम ने कहा कि 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण कर प्रमाण पत्र उपलब्ध करा देंगे कि जिले की कोई भी सड़क गड्ढ़ा युक्त नहीं रहेगी। डीएम ने एनएचएआई को जमालपुर-छेरत की ओर जाने वाले मार्ग पर त्वरित कार्रवाई की जाए। डीएम श्री संजीव रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग जेई-वार कार्य योजना तैयार करें और प्राथमिकता से कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भ्रमण कर सड़कों की वास्तविक स्थिति का आकलन करें और शीघ्रता से गड्ढा मुक्त करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य आमजन की सुविधा से जुड़ा हुआ है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर ने बताया कि नुमाइश मैदान से बौनेर तक की सड़क का गड्ढ़ा मुक्ति कार्य अगले दो दिनों में पूरा हो जाएगा। नगर निगम के मुख्य अभियंता विजय सिंह ने जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित मार्ग 30 सितम्बर तक गड्ढ़ा मुक्त करा दिया जाएगा। जिला पंचायत एएमए ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। पीएमजीएसवाई अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों में सभी कार्य पूरे कर दिए जाएंगे।





