निधौली कला में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Sep 18, 2025 - 11:10
 0  14
निधौली कला में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

निधौली कला में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

एटा। जनपद के निधौली कला क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही एक बुज़ुर्ग की जान पर भारी पड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, 70 वर्षीय साहब सिंह पुत्र लालाराम, निवासी मोहल्ला जंती, की मौत एक कथित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन के कारण हो गई। परिजनों ने बताया कि साहब सिंह को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर मोहल्ला नेपाली स्थित अपूर्व सरकार के क्लीनिक ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद उनकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि यह क्लीनिक पूर्व में तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. उमेश त्रिपाठी द्वारा सीज किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद यह फिर से अवैध रूप से संचालित होने लगा। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वर्तमान सीएमओ से सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण इनकी संख्या में कोई कमी नहीं आई है।