योगी सरकार में चोरों के हौंसले बुलंद, नहीं हुई थाने में प्राथमिकी दर्ज
योगी सरकार में चोरों के हौंसले बुलंद, नहीं हुई थाने में प्राथमिकी दर्ज
उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम से सोलर इनवर्टर सहित दो बैटरी चोरी
एटा। प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था की अधिकारी कार्यालयों में बैठकर दुहाई पीट रहे हैं। और उच्चाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार झूठी रिपोर्ट भेज कर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं। जबकि धरातल पर सारे वादे फीके दिखाई पड़ रहे हैं। प्रधानाध्यापक द्वारा चोरी की तहरीर थाना में देने के बाद भी दो दिन तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मामला ब्लॉक सकीट के थाना क्षेत्र मलावन के उच्च प्राथमिक विद्यालय अयार का है। अयार उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य उमाशंकर ने बताया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड प्रखंड एटा द्वारा (सी.ई.आर) के अंतर्गत बनाए गए स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण कराया गया था।
अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात में विद्यालय की छह फीट की दीवार फांदकर अंदर घुसे और ताले तोड़कर स्मार्ट क्लास रूम में लगे तीन किलोवाट का सोलर इन्वर्टर और दो बैटरी की चोरी कर ले गए। जिसकी अनुमानित कीमत 75000 रुपए बताई जा रही है। विद्यालय में खाने बनाने वाली रसोइया रजनी देवी जब विद्यालय पहुंची तो चोरी होने की जानकारी हुई। चोरी की सूचना प्रधानाचार्य उमाशंकर को उन्होंने तुरंत फोन पर दी। चोरी होने की प्राथमिकी मलावन थाने में अध्यापक उमाशंकर द्वारा दर्ज कराई गई है। इलाका पुलिस ने सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण तो किया। किंतु दो दिन बीतने के बाद भी थाने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।





