ग्रामीण अंचल में प्रत्येक अस्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रखने का स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख लक्ष्य.......... डॉ राजेंद्र प्रसाद सीएमओ

Sep 12, 2025 - 12:48
 0  16
ग्रामीण अंचल में प्रत्येक अस्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रखने का स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख लक्ष्य.......... डॉ राजेंद्र प्रसाद सीएमओ

ग्रामीण अंचल में प्रत्येक अस्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रखने का स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख लक्ष्य.......... डॉ राजेंद्र प्रसाद सीएमओ

( चिकित्सा अधिकारियों की प्रथम बैठक में सीएमओ ने दिए कडे निर्देश )

एटा । नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने गत गुरुवार को कार्यालय सभागार में जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो के समस्त चिकित्सा अधिकारियों की प्रथम बैठक में यह स्पष्ट एवं कड़े निर्देश दिए हैं , कि उत्तर प्रदेश सरकार की जन स्वास्थ्य नीति को लेकर स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण अंचल के प्रत्येक अस्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए उस तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने आगे कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत लक्ष्य की पूर्ति के लिए हमें और अधिक प्रयास करने होंगे तथा गरीबी रेखा के मध्य जीवन यापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उपरोक्त योजना से लाभान्वित करना होगा !

उन्होंने आगे कहा की आम जनता की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए वह अवकाश दिवसों को छोड़कर प्रत्येक दिवस कार्यालय समय के दौरान प्रातः 10 से 12:00 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनका प्रयास होगा कि प्रत्येक सोमवार को कार्यालय में आयोजित होने वाले दिव्यांगजन बोर्ड में आने वाले दिव्यांग जनों को बिना किसी परेशानी के दिव्यांगजन बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र सरलता से उपलब्ध कराया जा सके ! सीएमओ ने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि वह शीघ्र ही जिले की सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो सहित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रो तथा आरोग्य मंदिरों सहित शहर में संचालित तीनों स्वास्थ्य केंद्रो का धरातल पर निरीक्षण करेंगे तथा वह इस बात की भी समीक्षा करेंगे कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह जन जन तक पहुंच पा रहा है अथवा नहीं ..?

बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम मोहन तिवारी, डॉ. सर्वेश कुमार ,डॉ.राम सिंह, डॉ एस.सी.नागर सहित डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव यादव , प्रभारी मलेरिया निरीक्षक लोकमन सिंह, डीपीएम मोहम्मद आरिफ, डीएमसी आलोक वर्मा, अपर शोध अधिकारी गयाप्रसाद सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहा !