Mainpuri News : लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जूनियर इंजीनियर फरार
Mainpuri News : लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जूनियर इंजीनियर फरार
मैनपुरी: लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जूनियर इंजीनियर फरार
मैनपुरी ज़िले के बिछवां थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के कॉन्ट्रैक्ट लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोप है कि लाइनमैन जितेंद्र ने एक किसान से खराब ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए 5,000 रुपये की मांग की थी। किसान सुरजीत ने पहले विभागीय स्तर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने आगरा स्थित एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।
टीम ने एक योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को फर्दपुर गाँव में कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत सुरजीत को कैमिकल लगे हुए नोट दिए गए थे। जैसे ही सुरजीत ने ये नोट जितेंद्र को दिए, टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जितेंद्र ने विभाग के एक जूनियर इंजीनियर का नाम भी लिया, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। जितेंद्र के खिलाफ एलाऊ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।





