डीसीएम गाडी से ससुराल जा रहा परिवार बाढ में फसा ग्रामीणों ने कडी मशक्त कर बचाया

डीसीएम गाडी से ससुराल जा रहा परिवार बाढ में फसा ग्रामीणों ने कडी मशक्त कर बचाया
– डीसीएम का पहिया बाढ़ के पानी में बन चुके किसी दलदली मिट्टी के गड्ढे में धस जाने से असंतुलित हो पलटने स्थिति में आते ही गाडी में सवार परिवार ने शोर मचा लगाई मदद के लिए आवाज
कायमगंज /फर्रुखाबाद। बाढ़ के पानी में फंसी डीसीएम से ग्रामीणों ने कडी मेहनत के साथ जोखिम की परवाह बगैर किए उसमें सवार एक ही परिवार के युवक व उसकी पत्नी और बच्चे को बचाया । जबकि काफी कोशिश के बाद भी अगले दिन तक डीसीएम वहीं फसी रही , बाहर नहीं निकल पाई थी । घटना कायमगंज क्षेत्र के तराई इलाके में बसे गांव अहमदगंज के पास की है । यहां बूढ़ी गंगा के पुल पर देर रात एक डीसीएम को चालक ने निकालने का प्रयास किया। डीसीएम का पहिया बाढ़ के गहरे पानी के दलदली मिट्टी के बने गड्डे में फंस गया। डीसीएम के फंसने पर उसमें सवार महिला और पुरुष ने शोर मचा मदद के लिए आवाज लगाई । शोर सुनकर पास के गांव सूखानगला के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जोखिम की परवाह वगैर किए बचाव कार्य जारी कर डीसीएम में फसे सवार एक युवक उसकी पत्नी और बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया।
पानी से बाहर आने पर युवक ने अपना नाम हुनर पुत्र इबरार निवासी धरौली थाना अलीगंज जिला एटा का निवासी बताते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कुआंखेड़ा स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर फंसी डीसीएम को हाइड्रा से निकालने की भी कोशिश की जाती रही, परन्तु बाढ़ में फसी डीसीएम समाचार लिखे जाने तक वहीं फसी थी । काफी कोशिश के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही थी ।