श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीकृष्ण छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Aug 22, 2025 - 21:32
 0  1
श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीकृष्ण छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीकृष्ण छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

कायमगंज (फर्रुखाबाद) श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जी की छठी महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर भक्तों के लिए विशेष रूप से कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण भजन-कीर्तन संध्या रही, जिसमें महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही। भजन-कीर्तन की प्रस्तुति ने सभी भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष जितेन्द्र रस्तोगी, कन्हैयालाल जी, कमलेश भारद्वाज जी, अशोक गंगवार जी, संगम शाक्य (ट्रस्ट प्रबंधक), जिलामंत्री अमरदीप दीक्षित, मंदिर सदस्य गुरुदेव इलू श्रीवास्तव, नन्हे श्रीवास्तव, अभिषेक, आशुतोष सक्सेना, अखिल शाक्य सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। महिला कमेटी से रश्मि दुबे, बबीता वर्मा, सुषमा शाक्य, आरती कश्यप, यीशु भारद्वाज समेत कोतवाल स्टाफ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भक्ति भाव से प्रसाद का आनंद लिया और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी को उल्लासपूर्वक मनाया।