5 गर्भवती महिलाओं की की गोदभराई एवं 5 बच्चों का कराया अन्नप्राशन

Aug 20, 2025 - 22:04
 0  2
5 गर्भवती महिलाओं की की गोदभराई एवं 5 बच्चों का कराया अन्नप्राशन

5 गर्भवती महिलाओं की की गोदभराई एवं 5 बच्चों का कराया अन्नप्राशन

अलीगढ़। आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, श्रीमती संगीता सिंह द्वारा मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 50 सैम (गंभीर कुपोषित) बच्चों को पोषण संवर्धन किट का वितरण किया गया। मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कुपोषण के प्रति जनजागरूकता फैलाने और बच्चों के समग्र विकास के लिए पोषण के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराने के साथ ही 05 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न किया। इस पहल का उद्देश्य मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देना तथा पोषण स्तर में सुधार लाना है। का संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारी यात्रा का पड़ाव है अभी हमें लक्ष्य प्राप्त करना है।

मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “समाज के कमजोर वर्गों की देखभाल और पोषण स्तर में सुधार सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।” कार्यक्रम में जिले की सभी परियोजना के द्वारा आयोजित की गई मेंहदी प्रतियोगिता, रेसिपी प्रतियोगिता एवं खिलौना प्रतियोगिता का मण्डलायुक्त द्वारा अवलोकन किया गया जिसमें मेहदी प्रतियोगिता में परियोजना टप्पल ने प्रथम स्थान, परियोजना शहर ने द्वितीय स्थान एवं परियोजना बिजौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेसिपी प्रतियोगिता में में परियोजना खैर ने प्रथम स्थान, परियोजना शहर ने द्वितीय स्थान एवं परियोजना धनीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलौना प्रतियोगिता में परियोजना खैर ने प्रथम स्थान, परियोजना शहर ने द्वितीय स्थान एवं परियोजना गंगीरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विकासखण्ड अतरौली के ग्राम नरौना अकापुर में विगत दिनों 08 बच्चों द्वारा विषैले पदार्थ के पैकेट को चूरन समझकर खा लिया था जिससे बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति नाजुक हो गई थी। उक्त स्थिति में इन बच्चों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती कराया गया जहॉ के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा अथक प्रयास करके उन बच्चों की जान बचाई गई और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। जिसके फलस्वरूप समस्त बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर चले गये। मण्डलायुक्त ने उनके समर्पण और सेवाभाव की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिले के के सम्मानित उद्योगपति मैसर्स अलदुआ फूड प्रोसेसिग प्रा0 लि0, मैसर्स फ्रीगारिओं कर्न्जवा एलाना प्रा0लि0, मैसर्स अलहमद एग्रों फूड प्रोडक्ट प्रा0लि0, मैसर्स एच0एम0ए0 एग्रों इन्डस्ट्रीज , मैसर्स अल-अम्मार प्रा0लि0, मैसर्स लिंक लॉक प्रा0लि0, मैसर्स वरूण हॉस्पीटल, मैसर्स मैक्सपार्ट हॉस्पीटल, मैसर्स एकत्व इन्फ्रा सहित मण्डलायुक्त महोदया द्वारा पोषण संवर्धन किट को 50 सैम बच्चांे को प्रदान किया गया साथ ही इन सम्मनित उद्योगपतियों को पोषण वारियर्स का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी, संयुक्त निदेशक उद्योग बीरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार राय, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियॉ उपस्थित रहीं।