श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एटा पुलिस लाइंस में भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर एटा पुलिस लाइंस में भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
एटा। जनपद एटा की रिजर्व पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। पुलिस लाइन स्थित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के परिवारों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल गोपाल की झांकियों एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन सुश्री कीर्तिका सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजय कुमार सिंह, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री अवनीश कुमार सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली, जिसने सभी उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।