घर से स्कूल के लिए गया छात्र लापता – गुमशुदी दर्ज

Aug 13, 2025 - 20:21
 0  1
घर से स्कूल के लिए गया छात्र लापता – गुमशुदी दर्ज

घर से स्कूल के लिए गया छात्र लापता

– गुमशुदी दर्ज – छात्र को उसके चाचा ने स्कूल जाने के लिए कायमगंज से ई -रिक्शा पर बैठा दिया था 

– किन्तु नहीं पहुॅचा स्कूल – चाचा के अनुसार उसके मो० फोन पर सवेरे 7-00 बजे से लगभग 8-30 बजे के बीच छात्र की किसी से फोन पर बात भी हुई , किन्तु छात्र ने मोबाइल से वह नम्बर कर दिया था डिलीट

कायमगंज / फर्रुखाबाद। – जनपद हरदोई का छात्र कायमगंज क्षेत्र के गांव लुधैइया स्थित एक प्राईवेट आवासीय विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र है । की गुमशुदी से परिजन खासे परेशान हो रहे हैं । गुमशुदा छात्र के चाचा जोगराज सिंह पुत्र लालाराम ने कोतबाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह मूल रूप से जिला हरदोई , थाना अरबल के गांव दहेलिया का निवासी है । उसका 12 बर्षीय भतीजा तोफानसिंह उर्फ निर्दोष पुत्र रामसेवक उर्फ करू कायमगंज क्षेत्र के गांव लुधैइया स्थित निजी प्रबंधन वाले रामभरोसे लाल विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में कक्षा5 में पढ़ता है । अभी रक्षाबंधन पर छुट्टी में गांव गया था । जहां से उसके साथ11 अगस्त को स्कूल के लिए वापस आया था । कायमगंज आने पर मैंने उसे उसी दिन समय करीब12-30 बजे दिन के कायमगंज पुलिया पुल गालिब से ई -रिक्शा पर स्कूल जाने के लिए बैठा दिया । किन्तु छात्र स्कूल नहीं पहुंचा ।

चाचा के अनुसार जब स्कूल से पता किया तो बताया गया कि वह स्कूल आया ही नहीं है । यह सुनकर घवराए परिजन स्कूल पहुंचे और पता लगाने की कोशिश की परन्तु पता नहीं चला । घर वाले हर संभावित स्थान पर खोजवीन करने में लगे है । उन्होंने पुलिस से गुमशुदी दर्ज कर मदद की गुहार लगाई है । छात्र की फोन पर उसी दिन किसी से बात हुई थी , वह नम्बर कर दिया था डिलीट गुमशुदा छात्र के चाचा जोगराज का कहना है कि जिस दिन वह अपने गांव हरदोई से कायमगंज आने वाला था । उसी दिन समय प्रातः 7 -०० से करीब8-30 बजे के बीच उसके घर वाले मोबाइल नं० – – – – – – – पर किसी से उसके भतीजे की बात भी हुई थी ।

किन्तु छात्र ने बात हो जाने के फौरन बाद वह नम्बर ही डिलीट कर दिया था । जिससे यह पता नहीं कि किस नम्बर पर बात हुई। यह स्थिति संदेहजनक भी हो सकती है । कहीं छात्र किसी की बातों में आकर तो गायब नहीं हो गया? जैसी स्थिति संदेह पैदा कर रही है । यदि दिए समय पर बात करने की जानकारी सही है तो समय रहते काल डिटेल से भी शायद मामले की जानकारी मिलना संभव हो सकता है ।