साहसी बालिकाओं ने पुलिस कर्मियों की कलाई मे बाँधी राखियां

साहसी बालिकाओं ने पुलिस कर्मियों की कलाई मे बाँधी राखियां।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। पुलिस कर्मियों की सूनी न रहे कलाई साहसी बालिका संस्था ने बांधी राखी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा,क्राइम इंस्पेक्टर राजेश उप निरीक्षक सुधा पाल,मंडी चोकी प्रभारी अवधेश, हेड कांस्टेबल नितिन मिश्रा के साथ सभी स्टाफ के राखी बांधी साहसी बालिका संस्था से खुशबू मिश्रा सिल्की मिश्रा ,प्रियंका दुबे गरिमा, अंजू, निकिता, किरन आदि शामिल रहीं।