शौच को गया कक्षा 11 का छात्र हुआ लापता, परिजनों में मचा कोहराम

शौच को गया कक्षा 11 का छात्र हुआ लापता, परिजनों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव रामपुर मांझगांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरपी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला कक्षा 11 का छात्र अचानक उस समय लापता हो गया जब वह शौच के लिए घर से बाहर गया था। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने तत्काल स्थानीय चौकी और थाना कमालगंज में गुमशुदगी की तहरीर दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। इसी बीच पीड़ित परिवार को एक और बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें ऑनलाइन माध्यम से फिरौती की मांग की गई।
अज्ञात लोगों द्वारा परिवार को धमकी दी गई कि यदि मांगी गई राशि नहीं दी गई तो छात्र को जान से मार दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता ऑनलाइन खाते के माध्यम से फिरौती की रकम मंगवा रहे हैं, जिससे मामला साइबर अपराध से भी जुड़ता नजर आ रहा है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी दहशत का माहौल व्याप्त है। फिलहाल छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ? पूरा मामला अब अपहरण और फिरौती का रूप ले चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।