सट्टा माफिया का बजरंग रेस्टोरेट कुर्क, लटका कानून का ताला

Aug 6, 2025 - 20:24
 0  6
सट्टा माफिया का बजरंग रेस्टोरेट कुर्क, लटका कानून का ताला

सट्टा माफिया का बजरंग रेस्टोरेट कुर्क, लटका कानून का ताला

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी के आदेश के चलते सट्टा माफिया गैंगेस्टर के बजरंग रेस्टोरेट को पुलिस की मौजूदगी में तहसीलदार नें कुर्क कर सीज कर दिया| जिसकी कीमत 3 करोड़ 15 लाख रूपये है| रेस्टोरेंट में किसी प्रकार की खुर्द-बुर्द करनें वाले के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी| दरअसल बीते 6 जून 2023 को शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार चौबे ने कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया। इसमें कहा कि खटकपुरा निवासी हसनैन गैंग बनाकर अपने साथी गढ़ी अब्दुल मजीद खां का राजू उर्फ इरशाद, बक्कास, खटकपुरा का दिलशाद, चांद मियां, सरजात, सोहिल, दरीबा पूर्व का गुड्डन उर्फ मनोज, जंगबाज खां का पप्पू उर्फ रामप्रसाद, कुइया बूट का पारुल, खटकपुरा काअशफाक, पालीवाल वाली गली भोलेपुर का सर्वेश पाल व खटकपुरा के ही रोहित के साथ जुआ, सट्टा का कारोबार करता है।

जिसके बाद गैंगेस्टर एक्ट में पालीवाल वाली गली भोलेपुर का सर्वेश पाल के सेंट्रल जेल तिराहा रखा रोड पर बने मकान, पाल नगला एस्थित एक भवन व कृषि भूमि को कुर्क किया गया था|उसी मामले में सुनवाई के बाद जिलाधिकारी के बीते 5 अगस्त 2025 को आदेश जारी किया| जिसके बाद बुधवार को तहसीलदार सदर सनी कनौजिया, कोतवाल फतेहगढ़ रण विजय सिंह, विवेचक थानाध्यक्ष मऊदरवाजा बलराज भाटी की मौजूदगी में इटावा-बरेली हाई-वे नरायनपुर स्थित सर्वेश पाल की पत्नी नीरज के नाम दर्ज बजरंग फैमली रेस्टोरेंट को भी जब्त कर लिया गया है।

उस पर सरकारी ताला लटका दिया गया है| अब तक 6.50 करोड़ की सम्पत्ति हो चुकी कुर्क सट्टा माफिया सर्वेश पाल की अब तक जिला प्रशासन के द्वारा 6 करोड़ 50 लाख 15 हजार 95 रूपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है| जबकि अब तक सट्टा किंग हसनैन की 13 करोड़, 64 लाख, 77 हजार, 965 रूपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है| तहसीलदार सनी कनौजिया नें बताया कि रेस्टोरेंट को जब्त किया गया है| कार्यवाही गैंगेस्टर अधिनियम के तहत की है|