Kasganj news कासगंज जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा कम्पोजिट विद्यालय गोरहा विकास खण्ड सोरों जनपद कासगंज का औचक निरीक्षण किया गया

Aug 6, 2025 - 20:12
 0  1
Kasganj news कासगंज जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा कम्पोजिट विद्यालय गोरहा विकास खण्ड सोरों जनपद कासगंज का औचक निरीक्षण किया गया

जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय विकास खण्ड सोरों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये निर्देष।

 कासगंज: आज दिनांकः 06 अगस्त, 2025 को अपरान्ह 12.10 बजे जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा कम्पोजिट विद्यालय गोरहा विकास खण्ड सोरों जनपद कासगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री सूर्य प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय कम्पोजिट विद्यालय के उपस्थिति पंजिका में 14 शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पंजीकृत है, जिसमें से महेश चन्द्र इ०प्र०अ०, मीना रानी स०अ०, गजराज सिंह स०अ०, श्रीमती शिल्पी वर्मा स०अ०, रचना स०अ०, शशीलता स०अ० उपस्थित पाए गए। विजय सिंह शिक्षा मित्र वी०आर०सी गोरहा पर सम्बद्ध होना बताया गया। अंजली गुप्ता अंश अनु० शारी० शिक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार रानी लक्ष्मीवाई आत्मरक्षा हेतु विभिन्न विद्यालयों में प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं तथा श्रीमती कल्पना कुमारी शिक्षा मित्र 16 जून 2022 से अनुपस्थित चल रही है। श्री सुनील कुमार यादव, अंश अनु० कम्पूटर शिक्षा दिनांक 05.08.2025 से 06.8.2025 तक अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय एक कमरे में चार व्यक्ति उपस्थित पाये गये जिनमें से एक व्यक्ति लेटा हुआ था पूछने पर बताया गया कि उसका नाम मुनेश कुमार है तथा वह शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत है, लेकिन उपस्थिति पंजिका में श्री मुनेश कुमार नाम का किसी शिक्षा मित्र का नाम अंकित नही पाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज को निर्देशित किया गया कि वह उक्त शिक्षा मित्र श्री मुनेश कुमार की तैनाती के संबध में स्पष्ट विवरण 03 दिवस के अन्दर जिलाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए मानदेय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त से स्पष्ट है कि कक्षा 02 में 33 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष केवल 15 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। कक्षा 03 में 37 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष केवल 15 छात्र/छात्राओं उपस्थित पाये तथा कक्षा 04 में 45 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष केवल 28 छात्र/छात्रायें कक्षा 06 में छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 15 उपस्थित, कक्षा 07 में 37 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष केवल 13 एवं कक्षा 08 में 29 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष केवल 09 छात्र/छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय अनुपस्थिति की संख्या काफी अधिक है, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि शिक्षकों द्वारा छात्र/छात्राओं की उपस्थिति हेतु कोई अथक प्रयास नही किये जा रहे है, जो अत्यन्त ही असन्तोषजक है। उक्त के अतिरिक्त निरीक्षण के समय कक्षा-01 व 05 की उपस्थिति पंजिका निरीक्षण के समय उपलब्ध नही करायी गयी, जो अत्यतः ही आपत्तिजनक है। बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज को निर्देशित किया गया कि कक्षा-01 व 05 की उपस्थिति पंजिका उपलब्ध न कराने के संबंध में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर जिलाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय विद्यालय का मैन गेट खुला पाया गया तथा गेट के सामने कूडा एकत्रित पाया गया तथा विद्यालय के अंदर भी सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक नही पायी गयी। जानकारी करने पर बताया गया कि विद्यालय में श्री जीतेश कुमार, सफाई कर्मचारी विद्यालय की साफ-सफाई हेतु तैनात है, परन्तु वहाँ उपस्थित शिक्षकों व गॉव वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि वह नियमित सफाई करने नही आते है। जिला पंचायत राज अधिकारी, कासगंज को निर्देशित किया जाता है कि वह सम्बन्धित सफाई कर्मचारी के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करते हुए विद्यालय में व्यापक साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय विद्यालय में अभिलेखों का रख रखाव व्यवस्थित ढंग से नही पाया गया। उक्त के अतिरिक्त विद्यालय में मल्टीपल हैडवॉश क्रियाशील नही पाया गया। निरीक्षण के समय स्टॉफ के द्वारा मध्यान्ह भोजन पंजिका उपलब्ध नही करायी गयी। बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज को निर्देशित किया गया कि विद्यालय के अभिलेखों का रख-रखाव 05 दिवस के अन्दर व्यवस्थित कराकर मध्यान्ह भोजन पंजिका उपलब्ध न कराने के संबंध में जिम्मेदार का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अनुपालन आख्या इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय विद्यालय का मैन गेट खुला हुआ पाया गया। जिसके कारण कुछ बच्चे विद्यालय के बाहर खडे हुए पाए गए। विद्यालय के अन्दर प्रवेश करने पर देखा गया कि विद्यालय का स्टॉफ कक्षा कक्षों में बैठा मिला तथा छात्र/छात्राये विद्यालय परिसर में घूम रहे थे। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छत्राओं की अनुपस्थिति की संख्या काफी अधिक है। बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज को निर्देशित किया गया कि छात्र/छात्रओं की उपस्थिति हेतु अथक प्रयास करना सुनिश्चित करें। श्रीमती कल्पना कुमारी शिक्षा मित्र 16 जून 2022 से अनुपस्थित चल रही है तथा श्री सुनील कुमार यादव, अंश अनु० कम्पूटर शिक्षा दिनांक 05.08.2025 से 06.8.2025 तक अनुपस्थित पाये गये। उक्त के अतिरिक्त विद्यालय में मल्टीपल हैडवॉश क्रियाशील नही पाया गया। निरीक्षण के समय प्रथमदृष्टया देखने में पाया गया कि विद्यालय की व्यवस्था में शिथिल पर्यवेक्षण पाया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी, कासगंज को निर्देशित किया गया कि शिथिल पर्यवेक्षण हेतु प्रधानाध्यापक एवं अनुपस्थित शिक्षकों/ शिक्षा मित्रों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए शेष बिन्दुओ पर अनुपालन कराते हुए अनुपालन आख्या 07 दिवस के अन्दर जिलाधिकारी के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो