निषाद पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, मझवार-तुरैहा को एससी आरक्षण देने की मांग

निषाद पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, मझवार-तुरैहा को एससी आरक्षण देने की मांग
एटा। निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को एटा मुख्यालय की सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा था मझवार और तुरैहा समुदाय को अनुसूचित जाति (SC) में शामिल करने और उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से बाहर किए जाने की मांग। प्रदर्शनकारियों ने “मझवार-तुरैहा को आरक्षण दो”, “ओबीसी से नाम हटाओ” जैसे गगनभेदी नारों के साथ भाजपा विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ये ज्ञापन मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड को उनके आवास पर जाकर सौंपा गया, जिसमें मुख्यमंत्री से मांग की गई कि वे इस विषय पर तत्काल संज्ञान लें और संस्तुति के साथ आगे बढ़ाएं।
इस आंदोलन का नेतृत्व निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप और प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप ने किया। जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश में निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, बिंद, गोडिया, माझी, मछुआ आदि जातियों को OBC सूची से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की बात कही गई है। इसके बावजूद तहसील स्तर पर इन समुदायों को OBC प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जो कि राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि शासनादेश का तत्काल पालन हो और मझवार, तुरैहा तथा उनसे संबंधित पर्यायवाची उपजातियों को SC प्रमाण पत्र जारी किया जाए। इस प्रदर्शन में निषाद पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कश्यप एडवोकेट, जिला महासचिव घनश्याम सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सर्वेश गिहार, युवा मोर्चा महासचिव असद अब्बास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रमुख उपस्थिति में रहे:** डॉ. हरबंस लोधी, उमाशंकर कश्यप, राजू कश्यप, गुलजारीलाल कश्यप, शिवम कश्यप, शिशुपाल सिंह कश्यप, नेत्रपाल सिंह लोधी, सुनहरी लाल कश्यप, सुभाष चंद्र कश्यप, देवेंद्र कश्यप, जैदेश कश्यप, समीर अब्बास, सोनू और कई अन्य। निषाद पार्टी का यह प्रदर्शन आगामी दिनों में राजनीतिक हलचल को तेज कर सकता है, खासकर उस समय जब जातिगत समीकरण राज्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं।