एटा में आकांक्षात्मक विकास खंडों के समग्र विकास हेतु विशेष अभियान का भव्य समापन

एटा में आकांक्षात्मक विकास खंडों के समग्र विकास हेतु विशेष अभियान का भव्य समापन
एटा।आकांक्षात्मक विकास खंडों के समग्र विकास हेतु चलाए गए विशेष अभियान का समापन कार्यक्रम आज जनपद एटा के जनेश्वर मिश्र सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर "आकांक्षात्मक हाट" का समापन भी समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने की। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद एटा की अध्यक्ष सुधा गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि गरिमामयी रूप से उपस्थित रहीं।
समापन समारोह में यह स्पष्ट किया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल संरक्षण, आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर समर्पित भाव से कार्य कर रहे अधिकारियों, ग्राम स्तर के कर्मचारियों, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को उनके सराहनीय योगदान हेतु बधाई दी और भविष्य में भी इसी ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहे हैं, जिससे आम जनजीवन में सुधार आ रहा है। कार्यक्रम में विकास खंड के अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक, पंचायत सचिव, स्थानीय नागरिक तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले विभागीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, उपनिदेशक कृषि सुमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आलोक वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, खंड विकास अधिकारी अवागढ़ पी.एस. आनंद, जैथरा के खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।