आई-रेड ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव विषयक परिवहन,पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Jul 17, 2025 - 19:34
 0  3
आई-रेड ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव विषयक परिवहन,पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

आई-रेड ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव विषयक परिवहन,पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

एटा । जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह एवं योगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध )के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें “आई रेड” ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित नवीन एनआईसी सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें परिवहन , पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्षवर्धन मिश्रा द्वारा बताया गया कि iRAD/eDAR ऐप सड़क दुर्घटनाओं की रीयल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, त्वरित अलर्ट सिस्टम, तथा निकटतम अस्पताल और आपात सेवाओं को सूचना भेजने की सुविधा प्रदान करता है।

ऐप में जीपीएस आधारित लोकेशन शेयरिंग, फोटो/वीडियो अपलोड, घायल व्यक्ति की जानकारी और तत्काल संपर्क हेतु डिजिटलीकृत प्रणाली दी गई है, उन्होंने कहा कि – "आई-रेड ऐप सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को त्वरित सहायता दिलाने का एक अत्यंत उपयोगी और जीवन रक्षक माध्यम है। इसका व्यापक उपयोग प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए लाभकारी होगा।" कार्यक्रम में बताया गया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही संबंधित कंट्रोल रूम, एम्बुलेंस सेवा (108), पुलिस और प्रशासन को त्वरित सूचना भेजी जाती है, जिससे गोल्डन ऑवर के भीतर घायल को उचित उपचार मिल सके। इस अवसर पर अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कोमल शर्मा, स्वरूप पांडा,अवध यादव एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक आदि उपस्थित रहे प्रशिक्षण सत्र का संचालन डी.आर.एम. श्री कृष्ण अवस्थी द्वारा किया गया।