स्टेशन पर टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार

Jul 14, 2025 - 20:58
 0  1
स्टेशन पर टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार

स्टेशन पर टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार

फर्रुखाबाद। कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास एक महिला से टप्पेबाजी का मामला सामने आया है, जिसमें अज्ञात युवकों ने महिला को झांसे में लेकर उसके कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला इस्माईलगंज साहनी निवासी रेखा वर्मा पत्नी जगदीश प्रसाद वर्मा अपने पति के साथ नरायनपुर गढ़िया स्थित रिश्तेदारी में जा रही थीं। इसी दौरान कमालगंज रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रॉसिंग के पास दो युवक उनके पास पहुंचे और महिला से कहा कि वह बहुत परेशान लग रही हैं, उन्हें स्टेशन चलकर बात करनी चाहिए जिससे उनकी समस्या दूर हो जाएगी। महिला युवकों की बातों में आ गई और उनके साथ प्लेटफार्म पर चली गई। वहां एक युवक ने महिला से कहा कि अपने जेवर कागज में लपेटकर बांध लें और घर जाकर ही खोलें।

भरोसा दिलाने पर महिला ने अपनी सोने की चैन, कान के कुंडल और अंगूठी उतारकर कागज में बांध दी। युवकों ने उस कागज को धागे से बांधकर महिला को सौंप दिया और वहां से निकल गए। बाद में जब महिला अपने गंतव्य नरायनपुर गढ़िया पहुंची और कागज की पोटली खोली, तो उसमें सिर्फ पत्थर मिले। ठगी का एहसास होते ही महिला ने थाना कमालगंज पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाने में मामला रेलवे क्षेत्र का बताते हुए उसे टाल दिया गया। अब रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण टप्पेबाजों के हौसले बुलंद हैं।