कांवड़ यात्रा की तैयारियों की उच्चस्तरीय वर्चुअल समीक्षा बैठक सम्पन्न
कांवड़ यात्रा की तैयारियों की उच्चस्तरीय वर्चुअल समीक्षा बैठक सम्पन्न
अलीगढ़ । आगामी कांवड़ यात्रा-2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह, डीआईजी श्री प्रभाकर चौधरी, जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन द्वारा वर्चुअल माध्यम से जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा मार्गों की स्थिति, कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, अस्थायी चिकित्सा शिविरों की स्थापना, भोजन एवं विश्राम स्थलों की व्यवस्था सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वाेपरि मानते हुए सभी विभाग समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की सीख के आधार पर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए। कमिश्नर ने एक्सईएन लोनिवि योगेश कुमार की कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि मार्ग कांवड़ श्रद्धालुओं के चलने योग्य होना चाहिए। डीआईजी श्री प्रभाकर चौधरी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड, पीएसी एवं नागरिक पुलिस की तैनाती की जाए। यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन से निगरानी, रूट डायवर्जन और क्यूआरटी टीमों की तैनाती के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए इंटेलिजेंस विंग को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दलों की चौबीस घण्टे तैनाती, पेयजल की उपलब्धता, सड़क मरम्मत, अस्थायी शौचालय, फॉगिंग एवं सैनिटाइजेशन, अस्थायी विश्राम स्थल के कार्यों की प्रभावी निगरानी की जाएगी। उन्होंने निकाय एवं पंचायत विभागों को निर्देशित किया कि संपूर्ण यात्रा मार्ग को साफ-सुथरा और गड्ढ़ामुक्त बनाया जाए। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि नगर में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं, शिव भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी।
एसएसपी श्री संजीव सुमन ने कहा कि यात्रा मार्गों पर निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जाएगी और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं उत्तेजक सामग्री पोस्ट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पीस कमेटियों की सक्रिय भागीदारी से सामंजस्यपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रमुख मार्गों पर कैमरों को चैक कर उनके ऐंगल भी ठीक कर दिए गए हैं। डीजे संचालकों को आवाज, ऊँचाई एवं चौड़ाई के सबंध में मानकों को समझाते हुए नोटिस भी निर्गत किए गए हैं। आई त्रिपिल सी पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कैमरों के बराबर में पी ए सिस्टम भी लगाया गया है। 2 कम्पनी पीएसी एवं आरएएफ भी प्राप्त हो गई है। समस्या आने पर वैकल्पिक रूट भी निर्धारित कर लिया गया है।