जगह जगह इमाम चौक पर इमामे हुसैन की याद मे रखे गए ताजिये,मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदो ने चढाई मेंहदी

Jul 7, 2025 - 14:42
 0  8
जगह जगह इमाम चौक पर इमामे हुसैन की याद मे रखे गए ताजिये,मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदो ने चढाई मेंहदी

जगह जगह इमाम चौक पर इमामे हुसैन की याद मे रखे गए ताजिये,मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदो ने चढाई मेंहदी।

कायमगंज/फर्रुखाबाद। मुहर्रम की 9 तारीख को हज़रत इमाम हुसैन की याद मे नगर व ग्रामीद क्षेत्रों मे इमाम चौक पर ताजिये रखे गए। मन्नत पूरी होने पर मेंहदी चढ़ाने वालों की भीड़े ताजिंयों पर लगी देखी गयी। वहीं नगर मे मोहल्ला बजरिया बेगराज अख्तर बीड़ी वाली गली, मैन चौराहा, बजरिया काजम खान , जाटवारा, चिलांका, चिलौली पठान मे ताजिये रखे गए वहीं जाटवारे का घास का ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। ग्रामीण क्षेत्र मे गढ़ी, कुबेर पुर, लालबाग़,गौखाना, बड़ा बाजार, पहाड़ी मऊरसीदाबाद, शैतपुर, कटरा, भुड़िया,अताईपुर मे ताजिये रखे गए ताजिंयों के आसपास ठंडा पानी,शर्वत गोलगप्पे आइसक्रीम, कोलड्रिंक, टिक्की समोसे,व अन्य काफ़ी चीजों का इंतजाम हज़रत इमाम हुसैन के चाहने वालों ने किया था।

इस मौके पर अब्दुल रहमान, रहबर हुसैन, मोहसिन मियां, मुजीब रहमान, डॉ शरद गंगवार अध्यक्ष, सुनीत सिद्धार्थ, कपिल चतुर्वेदी, बॉबी रस्तोगी, जावेद खान उर्फ मंत्री, शाहिद सिद्दीकी, शकील सिद्दीकी, नोमान सिद्दीकी , आमिर हुसैन,जमाल सिद्दीकी, खालिद