Etah News : गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल, पुलिस विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

Jul 4, 2025 - 22:24
 0  25
Etah News : गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल, पुलिस विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

गालीबाज दरोगा का वीडियो वायरल, पुलिस विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

एटा, उत्तर प्रदेश: जिला एटा के थाना रिजोर में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुरेन्द्र यादव का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुरेन्द्र यादव बिना अपनी सरकारी टोपी के, सिर पर गमछा बांधे खुलेआम अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने एक युवक रूपेन्द्र को पकड़कर उसकी मां-बहन को लेकर अपमानजनक गालियां दीं। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है, जब कस्बा रिजोर में दो बाइकों की आपसी भिड़ंत के बाद विवाद हुआ।

 इसी दौरान मौके पर पहुंचे दरोगा सुरेन्द्र यादव ने विवाद को सुलझाने की बजाय एक पक्ष विशेष पर गुस्सा निकालते हुए जमकर गाली-गलौज की। इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने चोरी-छिपे मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही आमजन व सोशल मीडिया यूजर्स ने भारी नाराजगी व्यक्त की है। लोग पुलिस विभाग के ऐसे आचरण की निंदा करते हुए जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। **पुलिस विभाग पर उठे सवाल** एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिसकर्मियों को जनता से मर्यादित व विनम्र व्यवहार करने की हिदायत देते हैं, वहीं दूसरी तरफ एटा पुलिस की यह हरकत पूरे विभाग की छवि को धूमिल कर रही है। वीडियो में दिखाई गई भाषा शैली से न सिर्फ यूपी पुलिस की मर्यादा पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि इससे आम जनता का भरोसा भी डगमगाता नजर आ रहा है। **आमजन की प्रतिक्रिया** स्थानीय लोगों व सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो के चलते एटा पुलिस को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

**पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार* इस पूरे मामले पर अभी तक पुलिस विभाग या स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, वीडियो के तेजी से वायरल होने और मामले को मिल रही गंभीरता को देखते हुए जल्द ही कोई कार्रवाई या प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है।