5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 5000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज किए जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसजनों ने इस फैसले की घोर निंदा करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 5000 स्कूलों के मर्ज होने से बड़ी संख्या में रसोइयों, शिक्षामित्रों और अन्य सहायक कर्मियों का रोजगार खतरे में पड़ जाएगा।
इसके साथ ही बीटीसी व बीएड किए हजारों युवा पहले से ही बेरोजगार हैं, और अब सरकारी स्कूलों की संख्या घटने से उनकी नौकरी की संभावनाएं भी खत्म हो रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्कूल मर्जर का फैसला रद्द नहीं किया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।