कासगंज अपराधों की रोकथाम के लिए रोमियो टीम गठित कर चलाया जा रहा है विशेष अभियान।

Sep 11, 2023 - 20:49
 0  37
कासगंज अपराधों की रोकथाम के लिए  रोमियो टीम गठित कर चलाया जा रहा है विशेष अभियान।
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण व महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु थाना स्तर पर एंटी रोमियो टीम गठित कर जनपद में चलाया जा रहा विशेष अभियान ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में महिला सशक्तिकरण व महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा सादा वस्त्रों में रहकर आम लोगों में घुलमिलकर थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूल, कोचिंग सेन्टर व सार्वजनिक स्थानो पर भ्रमणशील रहकर चैकिंग कर अनावश्यक घूम रहे लोगों को चिन्हित कर सख्त चेतावनी दी जा रही है व शोहदो तथा मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है । साथ ही साथ मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं/छात्राओं को महिला सशक्तीकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है व अपनी समस्या से अवगत कराने के लिये मिशन शक्ति टीम का सीयूजी मोबाइल नंबर दिया जा रहा है व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उनकी सुविधा हेतु एंटी रोमियो टीम के वाहनों पर मोबाइल नम्बर चस्पा किया गया है, तथा महिला सुरक्षा सम्बन्धी हेल्प लाइन नम्बरों जैसे-1090,112,1076,1098,108 की विस्तृत जानकारी देकर संकट के समय इनके प्रयोग करने हेतु जागरुक किया जा रहा है और साथ ही साइबर अपराधों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए इससे बचने व सतर्क रहने हेतु 1030 हेल्पलाइन नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी देकर महिलाओं / छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो