सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का दौरा, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का दौरा, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फर्रुखाबाद का दौरा किया, जहाँ उन्होंने सपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यादव लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और लखनऊ के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ था। अखिलेश यादव कोतवाली सदर क्षेत्र के पल्ला मठिया स्थित यादव निवास पहुँचे और परिजनों से लगभग 30 मिनट तक भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। छोटे सिंह यादव सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते थे और पार्टी के प्रारंभिक दिनों से सक्रिय रहे।
★अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख,
केंद्र सरकार पर साधा निशाना अपने दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि हादसे में यात्रियों के साथ-साथ पायलट और बड़ी संख्या में डॉक्टरों की मौत ने देश को झकझोर दिया है। “देश में हवाई यात्रा को लेकर डर का माहौल बन रहा है,” उन्होंने कहा।
★योगी सरकार पर साधा निशाना, उठाए सवाल**
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएँ, बिजली संकट और रोजगार की कमी जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। “बिजली महँगी हो गई है, नौकरी और रोजगार नहीं मिल रहे हैं। जनता इन सब चूकों को जानना चाहती है,” उन्होंने कहा। सपा सुप्रीमो के इस दौरे को राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है, विशेषकर जब प्रदेश में विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिशों में लगा हुआ है।