इटावा महोत्सव में हुआ भव्य आयुष सम्मेलन का आयोजन

Jun 12, 2025 - 19:58
 0  4
इटावा महोत्सव में हुआ भव्य आयुष सम्मेलन का आयोजन

इटावा महोत्सव में हुआ भव्य आयुष सम्मेलन का आयोजन

हरेक व्यक्ति का प्रकृति परीक्षण है जरूरी

रस औषधियों की सही मात्रा जटिल रोगों को करती है समूल नाश

इटावा महोत्सव के तत्वाधान में साईं उत्सव गार्डन के प्रांगण में रविवार को 23 वां आयुष सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ अनिल मंगल वरिष्ठ आयुर्वेद अनुसंधान अधिकारी एवं केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डॉ जे के तिवारी के द्वारा स्वागत भाषण से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल मंगल ने बताया कि आयुर्वेद का इतिहास पांच हजार साल पुराना है सभी चिकित्सकों के सामूहिक प्रयास से वैश्विक स्तर पर डब्ल्यू एच ओ ने भी अपना केंद्र भारत में स्थापित किया है जिसका लाभ संपूर्ण विश्व को मिलेगा।

 विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि आयुर्वेद के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका संपूर्ण विश्व में आयुर्वेद को प्रचारित करेगी।कुमारी सिद्धि वर्मा के द्वारा स्वागत नृत्य कर सबका मन मोह लिया गया। इसके पश्चात अग्रिमा पटेल छात्रा के द्वारा योग आदि देव गीत पर योग नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया और युवा पीढ़ी को योग करने के लिए प्रेरित किया गया ।डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अरविंद कुशवाहा एवं डॉ दिलीप गुप्ता ने अपने आसपास उगने बाली सामान्य औषधियों की पहचान एवम उनसे सही होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ अम्बरीष अग्रवाल ने होम्योपैथी के आयाम विषय पर विस्तार से चर्चा में बताया कि होम्योपैथी से बहुत ही सरल अंदाज में बड़ी से बड़ी जटिल बीमारियों को खत्म कर सकते है उन्होंने अपने द्वारा सही की गई दुर्लभ बीमारियों को सही करने के परिणाम प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किए।

योग प्रधान डॉ श्रीकांत के निर्देशन में योग नृत्य की बहुत ही अभूतपूर्व प्रस्तुति लाल नानक चंद ट्रस्ट बालिका विद्यालय के बच्चों के द्वारा दी गई। डॉ निकिता शर्मा द्वारा पथ्य अपथ्य के द्वारा स्वस्थ् रहने के उपाय बताए गए तो डॉ नंदिनी गुप्ता ने स्वर्ण प्राशन के बारे बताया। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ मानवी शाक्या के द्वारा सामान्य जीवन में किस प्रकार घरेलू रसोई में प्राप्त औषधियों के प्रयोग से बीमारियों से बचे इस विषय पर चर्चा की गई। डॉ ओम पांडे के द्वारा भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रकृति परीक्षण के बारे में बताया गया ।डॉ मीरा संजय ने बताया कि होम्योपैथी से चमत्कारिक रूप से व्याधियां सही होती है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व आयुर्वेद की ओर आशा की दृष्टि से देख रहा है।

 कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागी बच्चों को मेडल प्रदान करके तथा सर्टिफिकेट प्रदान करके किया गया। डॉ जे के तिवारी ने मुख्य अतिथि एवम कार्यक्रम अध्यक्ष को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के के सक्सेना ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित कुमार गुप्ता तथा डॉ कमल कुमार कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर डॉ लोकेश कुमार सिंह, डॉ उत्कर्ष वर्मा, डॉ प्रेम शंकर शुक्ला,डॉ उमेश चंद भटेले, , डॉ जी सी मिश्रा,आदि उपस्थित रहे।