IPL 2025 में इन 4 करोड़पति भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश... अब T20 टीम से होगी छुट्टी!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. इस सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया था. रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने 3 जून को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से पराजित किया। आरसीबी जहां पहली बार आईपीएल चैम्पियन बनने में कामयाब रही, वहीं पंजाब किंग्स का खिताब जीतने का सपना इस साल भी पूरा नहीं हुआ।
आईपीएल 2025 में आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया. वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल रहे, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पिछली टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे. हालांकि अब ऐसे खिलाड़ियों पर भारत की टी20 टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करके आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में... मोहम्मद शमी: अनुभवीतेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए भाग लिया. हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
शमी ने 9 मैचों में 56.16 के एवरेज और 11.23 की खराब इकोनॉमी रेट से केवल 6 विकेट चटकाए. शमी की लेंथ और लाइन बिगड़ी दिखी, जिसके चलते वो महंगे साबित हुए. शमी का सबसे खराब प्रदर्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 4 ओवर में 75 रन लुटाए. शमी को बाद में प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया और उनके स्थान पर श्रीलंका के ईशान मलिंगा को मौका मिला, जिन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 13 विकेट झटके. शमी को काव्या मारन की टीम ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद जैसे गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में शमी की अब टी20 टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है।
रिंकू सिंह: बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. आईपीएल के हालिया सीजन में रिंकू का बल्ले से प्रदर्शन काफी खराब रहा. रिंकू सिंह ने कुल 11 पारियां में 29.42 के एवरेज और 153.73 के स्ट्राइक-रेट से 206 रन बनाए. रिंकू भारतीय टी20 टीम के सदस्य रहे हैं, लेकिन IPL 2024 के बाद से उनका फॉर्म गिरता चला गया है. उन्होंने इस दौर में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 21.11 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए हैं. रिंकू पर अब भारत की टी20 टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
रवि बिश्नोई: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मगर वो हालिया आईपीएल सीजन में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. बिश्नोई ने 11 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 10.83 रहा, जो किसी स्पिनर के लिए बेहद खराब माना जा सकता है. रवि बिश्नोई पिछले कुछ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब उनकी टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है. वैसे भी भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे विकल्प मौजूद हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी: ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण उन्हें बीच सीरीज में ही बाहर होना पड़ा।
फिर नीतीश चोट से उबरकर आईपीएल 2025 में उतरे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. नीतीश ने 13 मैचों में 22.75 के एवरेज से 182 रन बनाए. नीतीश का उच्चतम स्कोर 32 रन और स्ट्राइक रेट 118.95 रहा. नीतीश ने आईपीएल 2025 में केवल 3 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 2 विकेट झटके. नीतीश को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।