भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, करोंड़ो लोग टीवी मोबाइल से चिपके रहे

Oct 23, 2023 - 08:03
 0  81
भारत ने   न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, करोंड़ो लोग टीवी मोबाइल से चिपके रहे
Follow:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 21वां मैच खेला गया। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

क्योंकि, दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी थीं और यह टेबल टॉपर बनने की जंग थी। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। जहां मैदान पर इस मैच का क्रेज बना रहा, वहीं ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस महामुकाबले को रिकॉर्ड तादाद में लोगों ने लाइव देखा।

विश्व कप के इस मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। भारत-न्यूजीलैंड का मैच साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ हॉटस्टार पर देख रहे थे। जब विराट कोहली और रवींद्र जडेजा मिलकर मैच खत्म कर रहे थे, तब रिकॉर्ड 4.3 करोड़ दर्शक मैच देख रहे थे। भारत-न्यूजीलैंड मैच में भारत-पाकिस्तान मैच का रिकॉर्ड टूटा। इसी महीने 14 अक्तूबर को 3.5 करोड़ लोगों ने एक साथ भारत-पाकिस्तान मैच हॉटस्टार पर देखा था।

इससे पहले एशिया कप 2023 के दौरान 2.8 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन मैच देखा था। दरअसल, विश्व मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार यानी ओटीटी पर रिकॉर्ड 4.3 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। यह अब तक का रिकॉर्ड है। अब तक किसी क्रिकेट मैच में इतनी तादाद में लोगों ने लाइव नहीं देखा था। एशिया कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर मुकाबले को 2.8 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था।

तब उसने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस जानकारी को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी विश्व कप में खेले गए मुकाबले को 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा था। वहीं, 2019 वनडे विश्व कप के भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को 2.52 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था। मैच में क्या हुआ? भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वनडे विश्व कप 2023 में कीवी टीम का विजयरथ रुक गया, जबकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी भी अजेय है।

इस जीत के साथ भारतीय टीम के पास 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं, न्यूजीलैंड को पहली हार झेलनी पड़ी है और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया।

 इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम का अगला मैच 29 अक्तूबर को इंग्लैंड के साथ होगा।