IND vs AFG Match Today: दिल्ली में भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच आज
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारत एवं अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। मैच में दर्शकों की भारी भीड़ आने की संभावना है।
इसके चलते स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग करने की सलाह दी है। यातायात पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे से स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इसके चलते स्टेडियम के आसपास यातायात में कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानकचौक से असफ अली रोड तक भारी वाहन तथा बसों को नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस ने वाहन चालकों को बुधवार दोपहर 12 से लेकर रात 12 बजे तक स्टेडियम से दूर रहने की सलाह दी है। राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट, असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, बहादुरशाह जफर मार्ग पर रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक यातायात प्रभावित रहेगा।
यहां बसों पर रहेगी रोक- मैच बुधवार को दोपहर दो बजे शुरू होगा। परामर्श के अनुसार बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर 'डायवर्जन' या प्रतिबंध रहेगा। दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली मार्ग तक भारी वाहन और बसों पर रोक रहेगी। वहीं ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार स्टेडियम के नजदीक 'लेबल' वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग ही उपलब्ध है।
वैध पार्किंग 'लेबल' वाले वाहनों को ही स्टेडियम के आसपास जाने की अनुमति होगी। इन गेटों से प्रवेश मिलेगा-
● गेट संख्या 1 से 7 जाने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग से प्रवेश मिलेगा। ● गेट संख्या 8 से 15 जाने के लिए आंबेडकर बस टर्मिनल के आगे से दर्शक प्रवेश कर सकेंगे। ● गेट संख्या 16 से 18 जाने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से प्रवेश मिलेगा। यहां पार्किंग की सुविधा - ● माता सुंदरी पार्किंग ● शांति वन पार्किंग ● वेलड्रोम रोड के नीचे