गैस लीक होने से लगी झोपड़ी में आग ,ईद की खुशियां मातम में बदलीं

Jun 7, 2025 - 17:17
 0  1
गैस लीक होने से लगी झोपड़ी में आग ,ईद की खुशियां मातम में बदलीं

गैस लीक होने से लगी झोपड़ी में आग ,ईद की खुशियां मातम में बदलीं

शाहजहांपुर। लाखों की नकदी समेत घरेलू सामान जलकर हुआ राख शाहजहांपुर के परौर क्षेत्र के गांव आश्रम में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।जब तक लोग वहां पर पहुंचे तब तक पूरी झोपडी जलकर राख हो चुकी थी। बहुत ही मुश्किलों से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। और डायल 112 पर सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने देखभाल कर थानाध्यक्ष परौर को सूचना दी। वहीं पूर्व प्रधान मसरुर अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचना दे दी है। वहीं मकान मालिक नफीस अहमद किसी काम से बरेली गया हुआ है। व

हीं नफीस के भाई मोहम्मद उमर ने बताया कि घर में नगद 1 लाख चालीस हजार रूपए इकट्ठा करके मकान बनबाने के लिए रखे थे सारे पैसे जलकर राख हो गए हैं। वहीं सोने चांदी के जेवर भी रखें थे वो भी जल गए हैं। और खानें पीने की सामग्री व कपड़े आदि जलकर राख हो गए हैं।ईद की खुशियां मातम में बदल गई है।मोहल्ले वालों ने झोपड़ी के अंदर सो रहे बच्चों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाल पाया है।