गंगा में मिला दिव्यांग किशोर का शव, कल शाम से था लापता

गंगा में मिला दिव्यांग किशोर का शव, कल शाम से था लापता
फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा नदी तट पर शनिवार को एक दिव्यांग किशोर का शव तैरता हुआ मिला। किशोर कल शाम से लापता था, जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने गंगा में शव को उतराते देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान दिव्यांग किशोर के रूप में हुई है, जो कल शाम से घर से गायब था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।