नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी विजय उर्फ गोलू गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी विजय उर्फ गोलू गिरफ्तार
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी विजय कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना कोतवाली देहात में दर्ज मु0अ0सं0 139/2025, धारा 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी विजय को 09 मई 2025 की सुबह करीब 7:30 बजे ककहरा अंडरपास के पास से दबोचा गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार उर्फ गोलू पुत्र अरविन्द दिवाकर निवासी मिलावली, थाना कोतवाली देहात एटा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।