एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी, विकास भवन में हुई मीटिंग

एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी, विकास भवन में हुई मीटिंग
एटा । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विकास भवन सभागार में फैमिली आई0डी0 की प्रगति बढ़ाए जाने एवं पात्रों को जोड़े जाने के संबंध में जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों,खंड विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई,उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के हर एक परिवार की फैमिली आईडी बनना नितांत आवश्यक है,फैमिली आईडी ऐसा पहचान पत्र है जो किसी प्रकार के परिवार के बारे में पूरी जानकारी रखता है यह राज्य में परिवारों का व्यापक सटीक और प्रमाणित डेटाबेस बनाने का उद्देश्य है फैमिली आईडी में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय में कार्यरत स्थानीय शिक्षकों,शिक्षा मित्रों , अनुदेशकों एवं बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त स्टाफ की फैमिली आईडी बनवाएं एवं जो राशन कार्ड से वंचित छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकों को फैमिली आईडी बनवाए जाने के लिए निरंतर प्रेरित किया जाय।उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ फैमिली आईडी के माध्यम से ही मिल सकेगा इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभूदयाल,बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।