आतंकी हमले के विरोध में हिंदू महासभा का फूटा गुस्सा,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूका पुतला

Apr 24, 2025 - 11:10
 0  1
आतंकी हमले के विरोध में हिंदू महासभा का फूटा गुस्सा,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूका पुतला

आतंकी हमले के विरोध में हिंदू महासभा का फूटा गुस्सा,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फूका पुतला

कायमगंज/फर्रुखाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। पदाधिकारियों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के दर्जनों पदाधिकारी जवाहरगंज सब्जी मंडी स्थित प्रांतीय नेता प्रदीप सक्सेना के प्रतिष्ठान पर एकत्रित हुए। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों का यह कृत्य बेहद निंदनीय और दुखदाई है। अब समय आ गया है कि सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए आतंकवाद का पूरी तरह सफाया करे।

 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सभा में दो मिनट का मौन भी रखा। इसके बाद सभी पदाधिकारी गुड मंडी तिराहे पर पहुंचे और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से मांग की कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर जय सक्सेना, सनी शर्मा, प्रेम बाबू, बृजेश गुप्ता, शिव मंगल कौशल, रिंकू कौशल, सानू सक्सेना, अनूप चौबे, लखन कौशल, दिलीप कुमार, भूरे कौशल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।