ऑपरेशन जागृति फेज-4.0”* किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

Apr 23, 2025 - 22:14
 0  1
ऑपरेशन जागृति फेज-4.0”*  किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

*“ऑपरेशन जागृति फेज-4.0”* किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

*जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में जाकर ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत छात्र/छात्राओं/महिलाओं तथा लोगों को साइबर सुरक्षा के संबंध में किया गया जागरूक।*

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “ऑपरेशन जागृति फेज-4.0” अभियान के अन्तर्गत साइबर सुरक्षा, महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं महिलाओं के प्रति हिंसा एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों जैसे गम्भीर विषयों पर जागरूकता बढाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर पंपलेट वितरित करते हुए छात्र/ छात्राओं व महिलाओं व लोगों को किया जागरूक।* एडीजी आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा चलाए जा रहे *"ऑपरेशन जागृति फेज- 4.0"* अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र में ऑपरेशन जागृति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं के प्रति हिंसा, झूठे मुकदमे, नवयुवकों/नवयुवतियों का घर से चले जाना, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, पारिवारिक विघटन महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं लैंगिक असमानता जैसे गम्भीर विषयों पर जागरूकता बढाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 उक्त कार्यक्रम के तहत छात्र/छात्राओं व महिलाओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 के बारें में बताया साथ ही कहा कि किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर बैंक की जानकारी न दें। कोई बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी मांगे तो वह भी न दें। मोबाइल पर आने वाली अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह की लापरवाही से खाते से पैसे निकल सकते हैं। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।