एटा को मिला नया कृषि उपनिदेशक, सुमित कुमार पटेल ने संभाला कार्यभार

Apr 22, 2025 - 09:00
 0  8
एटा को मिला नया कृषि उपनिदेशक, सुमित कुमार पटेल ने संभाला कार्यभार

एटा को मिला नया कृषि उपनिदेशक, सुमित कुमार पटेल ने संभाला कार्यभार

★ फतेहपुर से प्रमोट होकर पहुंचे, जिले की कृषि विकास को मिलेगी नई रफ्तार

एटा । जनपद को आज एक नई दिशा मिली जब प्रमोशन के उपरांत फतेहपुर से आए सुमित कुमार पटेल ने कृषि उपनिदेशक का चार्ज औपचारिक रूप से ग्रहण किया। प्रभारी डॉ. मनवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी द्वारा उन्हें कार्यभार सौंपा गया। श्री पटेल की नियुक्ति से जिले के किसानों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है। सुमित कुमार पटेल, जो इससे पूर्व फतेहपुर जनपद में भूमि संरक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, अब एटा जिले की कृषि योजनाओं और विकास कार्यों का नेतृत्व करेंगे।

कृषि क्षेत्र में उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि एटा की कृषि को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा। चार्ज ग्रहण करते हुए श्री पटेल ने कहा, "कृषि क्षेत्र की बेहतरी और किसानों की आय बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मेरी प्राथमिकता होगी कि शासन की योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से किसानों तक पहुँचे।" जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले की कृषि को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ मनवीर सिंह, बीएसए भूमि डॉ योगेंद्र कुमार, सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।