आईपीएस अंशुमान यादव को भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी ने राष्ट्रपति पुलिस पदक देकर किया सम्मानित

Apr 18, 2025 - 08:16
 0  163
आईपीएस अंशुमान यादव को भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी ने राष्ट्रपति पुलिस पदक देकर किया सम्मानित

आईपीएस अंशुमान यादव को भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी ने राष्ट्रपति पुलिस पदक देकर किया सम्मानित।

पदक-सम्मान्न मिलने पर रचा इतिहास, बढ़ाया एटा-कासगंज जिले का गौरव पटियाली: अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अंशुमान यादव वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर शिलोंग ( मेघालय ) में आईजी, सीआरपीएफ़ ,पूर्वोत्तर सेक्टर की महत्तपूर्ण ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है। आज गुरुवार 17 अप्रैल को सीआरपीएफ़ की जन्म-स्थली नीमच (मध्य प्रदेश ) में सीआरपीएफ़ की स्थापना दिवस परेड में भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंशुमान यादव आईजी, सीआरपीएफ़ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

★ इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित थे। इन्हें पहले भी 2014 में डीआईजी के पद पर सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया था। 2010 में इंदौर के पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए विशेष सेवा कार्य उपलब्धि पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिवॉल्वर देकर सम्मानित किया।

★ कौन है आईपीएस अधिकारी अंशुमान यादव: आईपीएस अधिकारी अंशुमान यादव मध्य प्रदेश कैडर के अफसर है जो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक,सीआरपीएफ के पद पर कार्यरत है | आईपीएस अंशुमान यादव 1998 बैच के अधिकारी है जो मूलतः एटा जिले की जलेसर तहसील के गाँव झडू नगला (पांडव नगर ) में किसान परिवार के शिक्षक, लेखक, साहित्यकार व यश भारती पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. रामसिह यादव के घर में जन्म हुआ। इन्होने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बी० ए० (ऑनर्स ) की डिग्री हासिल की | आपको छात्र जीवन में समावेशी व क्रिएटिव राजनीति का शौक था।आपने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में कैबिनेट के पद का चुनाव लड़ा और भारी मतो से विजयी रहे। आप ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हुए सबसे पहले भारतीय रेलवे सेवा के लिए सेलेक्ट हुए | फिर दूसरे प्रयास में 1998 में आईपीएस में चयन हुआ जहाँ उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला।

★ हमेशा बड़े-बड़े टास्क सुलझाने में अहम् भूमिका: आईपीएस अंशुमान यादव अपनी ईमानदारी,सादगी, विनम्रता,मृदभाषी,जनसेवी, कोमल व्यवहार और सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के लिए पुलिस विभाग व आम जनता में बेहद लोकप्रिय हैं। इन्होने कई बड़े बड़े मिशन व टास्को को सुलझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी ) के पद पर रहते हुए अपने शुरूआती दिनों मे इन्होने मध्य प्रदेश के ज़िले धार,शिवपुरी,शहडोल,देवास,सीहोर और इंदौर में महत्तपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की। इसमें शिवपुरी में डकैत कमल रावत गैंग का सफ़ाया और शहडोल में कोल माफिया के विरोध कठोर कार्यवाही शामिल है। देवास में गंगा धारा जी में एक सौ से अधिक श्रद्धालुओं के वह जाने से उत्पन्न क़ानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिये विशेष रूप से तैनात किया गया। 2006 में सीहोर में उप चुनाव हेतु चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किया गया। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी ) रीवा व ग्वालियर ज़ोन में रहते हुए अवैध खनन, ड्रग व शराब के माफियाओ को उखाड़ फेका। सांप्रदायिक हिंसा नियंत्रण, कुख्यात डकैत ललित पटेल गैंग और सभी गैंगो को ख़त्म किया।

★ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर: प्रधानमंत्री कार्यालय में एसपीजी सुरक्षा में एसपी के पद पर तैनात रहे हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी ),के रूप में पुलिस अनुसन्धान एवं विकास ब्युरो, नई दिल्ली के पद पर रहते हुए पुलिस आधुनिकरण, सामुदायिक पुलिसिंग, फ़ोरेंसिक साइंस व आधुनिकरण की कई परियोजनाओं को विकसित करने सराहनीय योगदान दिया। 2019 में अशांत व संवेदनशील मणिपुर और नागालैंड सेक्टर के आईजी , सीआरपीएफ़ रहते हुए पूर्ण शांति और क़ानून व्यवस्था बनाये रखने में सफलता प्राप्त की। 2020 से सीआरपीएफ़ , मुख्यालय, नई दिल्ली में आईजी वीआईपी सुरक्षा, इंटेलिजेंस, प्रशासन व कार्मिक शाखाओ के प्रमुख रहे। अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत आईपीएस अंशुमान यादव जी को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक व प्रशस्ति पत्र मिलने पर पटियाली विधानसभा क्षेत्र व जिले के लोगों में हर्ष की लहर हैं।

अनुभूति प्रगति व परिवर्तन केंद्र, सिढपुरा पर टीम अनभूति के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व समर्थकों ने हर्ष व्यक्त कर एक दुसरे को मिष्ठान खिला खुशिया मनाई । एटा-कासगंज ज़िले को गौरवान्वित व नाम रोशन करने के लिए पटियाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की तरफ से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ । अनुभूति सेवा के 25 साल बेमिसाल अपनो के बीच, अपनत्व के साथ